
प्रयागराज महाकुम्भ संगम पहुंचने के सभी रास्तों पर भारी भीड़ के कारण लंबा जाम लगा है संगम आने जाने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इस कारण लखनऊ मण्डल रेलवे के अंतर्गत आने वाले प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को आधिकारिक अगली सूचना आने तक 9 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 तक रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है।