देवप्रयाग/श्रीनगर (17 अगस्त 2025): पहाड़ी ज़िलों में हुई तेज़ और लगातार वर्षा के चलते देवप्रयाग और श्रीनगर के बीच बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार तड़के बड़े पैमाने पर भूस्खलन हो गया। भूस्खलन से भारी-भरकम चट्टानें व मलबा सड़क पर आकर जमा हो गया, जिसके कारण करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन मार्ग पर फँस गए। यात्रियों को सुबह से दोपहर तक कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौक़े पर तैनात प्रशासनिक टीमों ने कई जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। हल्का मलबा समय-समय पर हटाया गया, किंतु सड़क पर गिरे विशालकाय पत्थरों को तुरंत न हटाए जाने से आवागमन सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहा। इस दौरान पुलिस ने संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को सुरक्षित दूरी पर रोकने और यात्रियों को समीपवर्ती सुरक्षित स्थलों पर ठहराने की व्यवस्था की।

10 किमी लंबा जाम; सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक आवागमन प्रभावित, सब्ज़ी–दूध की आपूर्ति ठप
यातायात ठप रहने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई। सब्ज़ी और दूध से लदे वाहन लंबे समय तक जाम में फँसे रहे, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय बाज़ारों में समय पर डिलीवरी न हो सकी और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। कई क्षेत्रों में सुबह की आपूर्ति बाधित रहने से आम उपभोक्ताओं को भी असुविधा हुई।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम अनुकूल होने तक अनावश्यक यात्रा से परहेज़ करें और पहाड़ी मार्गों पर निकलते समय वैकल्पिक व्यवस्था तथा पर्याप्त समय का प्रावधान रखें। साथ ही, मौसम विभाग की चेतावनियों और यातायात नियंत्रण कक्ष से जारी परामर्श का पालन करने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मार्ग से बड़े पत्थरों को हटाने और सड़क को पूर्ण रूप से सुरक्षित करने के बाद ही सामान्य आवाजाही बहाल की जाएगी।