महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए बेकरी उत्पाद पर प्रशिक्षण शुरू

गाजियाबाद। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद द्वारा क्रियान्वित और श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड गाजियाबाद द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट शशक्त: महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 16 दिवसीय सुक्ष्म कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नंदग्राम, गाजियाबाद में हुआ है प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के शुभ अवसर पर मरियम नगर नंदग्राम के पार्षद वीरेंद्र त्यागी एवं ह्यूमन राइट्स वेस्ट यूपी की प्रेसिडेंट कृष्णा कुमारी का बुके देकर स्वागत किया। पार्षद का कहना है कि प्रशिक्षण लेकर महिलाएं भी अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकेगी । नंदग्राम के लिए यह गौरव की बात है कि ईडीआईआई और श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड मिलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी दिलीप सिंह और प्रभात सचान द्वारा 16 दिवसीय प्रशिक्षण के उद्देश्य और परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस प्रशिक्षण में 6 दिन उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा और 10 दिन बेकरी उत्पाद बनाने का तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेकर महिलाएं अपनी आजीविका वृद्धि के लिए नए उद्यम शुरू करेगी। नए और पुराने स्थापित उद्यमों को बेहतर मार्केट उपलब्ध कराने के लिए बेकरी उत्पाद बनाने, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग के गुण सिखाए जाएंगे। जो महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को अलग पहचान दिलाएगा। जिससे उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।

  • Related Posts

    ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रभावित गांवों का प्रशिक्षण के लिए बेसलाइन सर्वे की शुरुआत

    रेल लाइन प्रभावित गांवों में होंगे प्रशिक्षण कार्यक्रम श्रीनगर। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद द्वारा क्रियान्वित और रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा समर्थित प्रोजेक्ट प्रगति: महिला सशक्तिकरण के तहत बेसलाइन…

    प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 6 दिन के लिए बंद।

    प्रयागराज महाकुम्भ संगम पहुंचने के सभी रास्तों पर भारी भीड़ के कारण लंबा जाम लगा है संगम आने जाने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इस कारण लखनऊ मण्डल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *