मुरादनगर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान एवं श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड के सहयोग से मुरादनगर में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यह प्रशिक्षण प्रोडक्ट डेवलपमेंट के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं।

प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ब्रांड डेवलपमेंट एवं पैकेजिंग डेवलपमेंट से संबंधित जानकारी दी जा रही है। साथ ही, उन्हें स्वास्थ्यवर्धक अनाज जैसे रागी, ज्वार, बाजरा आदि से बने प्रोडक्ट तैयार करने की विधि सिखाई जा रही है। इनमें नमकीन, बिस्कुट एवं अन्य बेकरी उत्पाद शामिल हैं।
कार्यक्रम में महिलाओं को यह भी सिखाया जा रहा है कि किस प्रकार वे अपने बनाए उत्पादों को बाजार में बेचकर स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं। इस पहल से महिलाएं अपनी आजीविका स्वयं अर्जित कर सकेंगी और बच्चों की शिक्षा सहित पारिवारिक जरूरतों को पूरा कर पाएंगी।
प्रशिक्षण का शुभारंभ भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनू सिंह, प्रभात सचान एवं ट्रेनर रीता सिंह और अंजना नेगी ने किया। प्रशिक्षण के पहले दिन 25 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतिभाग करने वाली महिलाओं में सविता, राजकुमारी, दुर्गेश शर्मा, बबली, कविता, इंदु सहित अन्य उपस्थित रहीं।

